बक्सर
. आत्महत्या की नियत से गंगा में छलांग लगाने जा रही एक किशोरी को बचा लिया गया. यह वाकया गुरुवार को शहर स्थित रामरेखाघाट का है. किशोरी को गंगा में छलांग लगाने की मंशा को भांपते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग दौड़कर उसे पकड़ लिए. मौके पर मौजूद पंडा अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा समेत अन्य ने छलांग लगाने से लड़की को रोका और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही वहां तुरंत पुलिस भी पहुंच गई और वह उसे समझाबुझाकर थाना ले गई. खुद की इच्छा के विरुद्ध परिजनों द्वारा शादी तय करने से किशोरी नाराज थी. किशोरी नया भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है. पुलिस द्वारा पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि इच्छा के खिलाफ किसी लड़के से उसके माता-पिता उसकी जबरन शादी करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी हालत में उसे यह विवाह मंजूर नहीं है. ऐसे में परिजनों के दबाव से तंग आकर आत्महत्या करने रामरेखा घाट पहुंची थी. स्थानीय पंडा-पुजारियों के समझाने के बावजूद वह आत्महत्या करने की जिद पर अड़ी थी. उसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को भरोसा दिलाया कि उसके माता-पिता से बात कर जबरन शादी नहीं होने दी जाएगी. इसके बाद किशोरी ने आत्महत्या का विचार छोड़ दिया. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसके माता-पिता को बुलाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है