चौसा.
दानापुर रेलमंडल स्थित गहमर-बक्सर बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच चौसा रेलवे स्टेशन के 78A रेलवे क्रॉसिंग के पास कोचस-बक्सर मार्ग पर लगे हाइट गेज पोल से पोकलेन मशीन फंस जाने से बक्सर-कोचस हाईवे वाहनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. जिससे यात्री वाहनों व आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि बक्सर-कोचस स्टेट हाईवे पर चौसा रेलवे क्रॉसिंग 78 (A) से शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे ट्रेलर पर लदा पोकलेन मशीन जा रहा था तभी रेलवे क्रासिंग के पास मेन रोड पर लगा हाइट गेज पोल में पोकलेन मशीन फंस गया. जिससे उक्त रेलवे क्रासिंग पर घण्टों जाम लग गया. मैकेनिकों के आने के बाद हाइट गेज पोल को खोला गया तब जाकर पोकलेन मशीन वहां से हटा और जाम से मुक्ति मिली. इस बीच सभी बड़ी वाहनें अखौरीपुर गोला से चौसा स्टेशन होते हुए दुर्गा मंदिर के रास्ते सभी वाहनें आती जाती रही. सिंगल मार्ग होने के चलते उक्त मार्ग पर छोटी-बड़ी वाहनों का जाम लग जाने के चलते यात्रियों व आम राहगीरों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है