बक्सर. जिले में जल आपूर्ति से संबंधित एक महत्वपूर्ण परियोजना में लापरवाही बरतने पर संवेदक एजेंसी राधिका इंटरप्राइजेज को डिबार यानि काली सूची में डालने की अनुशंसा की गयी है. यह अनुशंसा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बक्सर के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार ने मुख्य अभियंता-सह-विशेष सचिव, मु. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को लिखे गए एक पत्र के माध्यम से की है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राधिका इंटरप्राइजेज, जिसका प्रोपराइटर जय प्रकाश सिंह है और सूचीबद्धता संख्या 580/2019 है, को विभागीय अनुबंध संख्या SBD-23/BXR/PHED/2019-20 के तहत बक्सर प्रमंडल में जल आपूर्ति संबंधी कार्य आवंटित किया गया था.लेकिन संवेदक द्वारा कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि राधिका इंटरप्राइजेज द्वारा जिम्मेदारी से सौंपा गया कार्य समय पर नहीं किया गया.पांच दिनों से मोटर खराब है, जिसके कारण संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है.यह स्थिति जनसामान्य के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है. राहुल कुमार ने बताया कि सबसे गंभीर बात यह है कि संवेदक से संपर्क करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन उनके मोबाइल फोन बंद मिले, और व्हाट्सएप संदेशों का भी कोई जवाब नहीं दिया गया.यह विभागीय निर्देशों की अवहेलना तथा अनुबंध की शर्तों का सीधा उल्लंघन है. राहुल कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि संवेदक की यह कार्यप्रणाली विभागीय आचार संहिता के अनुरूप नहीं है और इससे न केवल सरकार की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है, बल्कि आम जनता को भी असुविधा होती है.इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने राधिका इंटरप्राइजेज को डिबार करने की अनुशंसा की है, जिससे भविष्य में कोई और कार्य इनको न सौंपा जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है