26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : टुड़ीगंज-चौगाईं मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे, हादसे का बना रहता है खतरा

buxar news : वर्षों से नहीं हुई सड़क की मरम्मत, गड्ढों में जमा है बारिश का पानी

डुमरांव. प्रखंड क्षेत्र के टुडीगंज-चौगाई मुख्य मार्ग की हालत इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है. लगातार बारिश के चलते सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जिससे पूरी सड़क जगह-जगह गहरे और खतरनाक गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. आलम यह है कि अब यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच कहीं-कहीं सड़क बची हुई है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. प्रशासनिक उदासीनता और भारी वाहनों के बेरोकटोक आवागमन के कारण सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. नतीजतन, न केवल आवागमन बाधित हो गया है, बल्कि दुर्घटनाओं का भी ख़तरा बढ़ गया है. इस जर्जर मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग आवागमन करते है. खासकर इ-रिक्शा चालकों को इस बदहाल सड़क का खामियाजा आर्थिक रूप से भुगतना पड़ रहा है. यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. क्योंकि लोग इस मार्ग से गुजरने में डर महसूस करते है. उन्हें हर पल यह डर सताता है कि कब वाहन पलट जाये या कोई बड़ा हादसा हो जाये. बरसात के मौसम में यह सड़क केवल आवागमन का माध्यम नहीं, बल्कि जान जोखिम में डालने वाला रास्ता बन गई है. पप्पू प्रसाद ने कहा कि बरसात में जब बच्चा बीमार हो जाए और उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन न मिले, तब समझ में आता है कि सड़क कितनी जरूरी चीज है. हम रोज़ इस टुडीगंज-चौगाई सड़क पर चलते हैं, पर हर कदम डर के साये में उठता है न जाने कब बाइक फिसल जाये. कब गड्ढे में गिर जाये. वहीं हरेंद्र कुमार का कहना है कि मैं रोज इ-रिक्शा चलाकर अपने बच्चों का पेट पालता हूं. लेकिन अब इस टूटी सड़क पर गाड़ी चलाने की हिम्मत नहीं हो पाती. हादसे के भय से यात्री बैठने से कतराते हैं. गड्ढों के कारण बार-बार गाड़ी खराब होने से खर्च भी बढ़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel