23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभात खबर ने किला मैदान में कराया पौधारोपण

पांच जून को मनाये जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को प्रभात खबर ने किला मैदान में पौधरोपण कराया. कुल बीस पौधा लगाएं गए.

बक्सर. पांच जून को मनाये जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को प्रभात खबर ने किला मैदान में पौधरोपण कराया. कुल बीस पौधा लगाएं गए. जिसमें अमरुद, आंवला, महोगनी, आम के पौधा लगाये गये. पौधारोपण नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह, अपर थानाध्यक्ष रमन कुमार, महिला थानाध्यक्ष तनिष्का तिवारी, दारोगा सरिता, शिक्षक समां परवीन, समाजसेवी डॉ दिलशाद आलम ने की. इस मौके पर वक्ताओं मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान काबिले तारिफ है. वही डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए धरती और पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें. वहीं महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ताकि दुनियाभर में लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जा सके. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाना, प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण के अनुकूल (इको-फ्रेंडली) आदतों को अपनाना चाहिए. डीएम ने की विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक संवाददाता बक्सर. जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने बुधवार को सभी शाखाओं/कार्यालयों के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी. बैठक में जिला आपदा शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला नजारत शाखा, जिला अभिलेखागार, जिला विधि शाखा, जिला जन संपर्क कार्यालय, जिला खनन कार्यालय, जिला खेल कार्यालय, जिला योजना कार्यालय, जिला कोषागार इत्यादि एवं अन्य कार्यालयों में कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को जनहित में कार्य करने, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel