22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जेकेटी लॉ कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बक्सर

. जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. सोमवार को एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कार्यक्रम संचालित किया. इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. जिसमे एनएसएस के छात्रों व अधिकारियों ने पर्यावरण की सुरक्षा में पेड़ पौधों की महता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. जिससे पर्यावरण की सुरक्षा में सभी की भूमिका कायम हो सके. वहीं सात दिवसीय अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी मंगल सिंह की देख-रेख में आवासीय शिविर के तौर पर आयोजित हो रहा है. इस क्रम में सोमवार को महाविद्यालय एनएसएस स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका द्वारा सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी मंगल सिंह एवं स्वयंसेवक तथा छात्र-छात्रा द्वारा उपस्थित लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधा लगाने तथा उसकी निरन्तर देख-भाल करने का संदेश दिया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय स्वयंसेवक-स्वयंसेविका के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

जिसमें विकाश मिश्रा, वर्षा ठाकुर, जीवेश चतुर्वेदी, रिंकू श्रीवास्तव, सौरभ, रीमा, साजिद खान, अमित गोस्वामी, कामतानाथ तिवारी, मनीषा, अंतिमा, अनन्या, बेबी, संजना, रिजवाना खातून, विकास कुमार मिश्रा, एकता कुमारी, लक्ष्मी नारायण, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, महन्थ, मुन्ना सिंह, किरण कुमारी, गीता कुमारी, अमित पांडे, अजमेरी, अलका मयूरी, अनिता कुमारी, राजीव कुमार आदि ने भाग लिया. शिविर के तहत सम्पन्न पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक, उपेंद्र कुमार सिंह, प्रधान सहायक उपेंद्र कुमार सिह, मुकेश, धर्मेंद्र, मदन, जगरनाथ, कामेश्वर राम का सहयोग प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel