बक्सर.
आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार तथा नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के निर्देश पर एक पेंड़ मां के नाम पहल अंतर्गत अमृत मित्र फ्रेम वर्क के माध्यम से एक पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है. जिसका उदेश्य शहरी क्षेत्रो में हरित संरचना को सुदृढ करना एवं शहरी ताप प्रभाव को कम करना है. जिसमें 13 स्थल और 90 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल है. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर के द्वारा सिंघरई पोखरा के आस पास पौधा लगा कर किया गया. मौके पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी सह प्रभारी नप इओ रवि सिंह, सफाई निरक्षक विजय चौरसिया, सीआरपी तथा महिला प्रतिभागी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है