बक्सर. अपनी ही विवाहिता चचेरी बहन को गायब करने के आरोप में कलयुगी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया. जेल जाने वाला आरोपी मंटू यादव औद्योगिक क्षेत्र थाना के शेरपुर गांव का निवासी है. गायब विवाहिता के पिता अवध बिहारी यादव द्वारा प्राथमिकी के बाद यह कार्रवाई औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस ने की है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 11 मई 2025 को मंटू अपनी ही चचेरी विवाहिता बहन को लेकर गायब हो गया और अब विवाहिता का पता नहीं चल रहा है. आरोप है कि विवाहिता लाली देवी खुद के साथ तकरीबन डेढ़ लाख के जेवरात भी लेकर चली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है