23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अहियापुर हत्याकांड के एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार राजपुर :- थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुई ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस को गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है.25 दिनों से फरार चल रहे नामजद आरोपी उमेश यादव पिता लक्ष्मण यादव को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उमेश यादव बक्सर रेलवे स्टेशन के रास्ते भागने की फिराक में है.जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस की टीम ने उसे शहर में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया.जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. हत्याकांड की साजिश और उसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.विदित हो कि अहियापुर कांड में 24 मई की सुबह तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है.जिनका इलाज आज भी चल रहा है.इस कांड ने जिले भर में हलचल पैदा कर दिया था.पुलिस ने विगत दो दिन पहले ही उमेश यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया था.जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुई ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस को गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है.

राजपुर

थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुई ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस को गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है. 25 दिनों से फरार चल रहे नामजद आरोपी उमेश यादव पिता लक्ष्मण यादव को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उमेश यादव बक्सर रेलवे स्टेशन के रास्ते भागने की फिराक में है. जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस की टीम ने उसे शहर में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया.जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. हत्याकांड की साजिश और उसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.विदित हो कि अहियापुर कांड में 24 मई की सुबह तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है.जिनका इलाज आज भी चल रहा है.इस कांड ने जिले भर में हलचल पैदा कर दिया था.पुलिस ने विगत दो दिन पहले ही उमेश यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया था.जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel