बक्सर.
औद्योगिक क्षेत्र थाना के बड़की सारिमपुर स्थित सोनरा के बगीचा से शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा गया. तलाशी में उनके पास से 124.200 लीटर शराब जब्त की गई. वे शनिवार को तड़के चार बोरियों में 8 पीएम विदेशी ब्रांड की शराब तस्करी के लिए ले जा रहे थे. पुलिस को यह भनक लग गई और तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर शराब बरामद कर ली. गिरफ्तार होने वालों में उसी थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी राम नरेश यादव का पुत्र शिवजी यादव एवं वोहाब दर्जी का पुत्र सुल्तान दर्जी शामिल है. पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजय कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला कि नाव पर लादकर गंगा के रास्ते शराब लाई जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर दी. उसी दौरान दोनों आरोपियों को शराब लेकर जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है