22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपितों को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार, वारंट जारी

राजपुर प्रखंड के अहियापुर में 24 मई को हुए ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं होने से पुलिस कठघरे में है.

बक्सर. राजपुर प्रखंड के अहियापुर में 24 मई को हुए ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं होने से पुलिस कठघरे में है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने नामजद 19 लोगों में से दो लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है. मगर घटना के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं. इधर घटना में शामिल मुख्य आरोपितों में नामजद छह लोगों की गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय से वारंट जारी कर दिया है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की माने तो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. मगर अब तक किए गए पुलिसिया कार्रवाई पर तरह-तरह के सवाल खड़ा हो रहा है. पीड़ितों की ओर से घटना के दिन से ही लगातार कहा जा रहा है कि मुख्य आरोपियों के साथ पुलिस का गठजोड़ रहा है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य ने सोमवार की देर शाम राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को हटाकर उनके जगह पर धनसोई थाना के थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह को कमान सौंप दी है. इधर पुलिस सूत्रों का ही कहना है कि विक्रमगंज में 30 मई को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बक्सर पुलिस के तकरीबन दो सौ जवानों और अधिकारियों को वहां प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. जिस कारण अहियापुर कांड के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी में विलंब हो रहा है. मगर जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

जिले में तीन दिनों में पांच लोगों की हुई हत्या को लेकर सियासत तेज

सोमवार को चौथा थर्मल पॉवर प्लांट के मुख्य गेट के सामने राजद के मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद सियासत भी तेज हो गया है. सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों में जिले में अपराध बढ़ा है. अमीरपुर डेरा में संतोष कुशवाहा की हत्या के बाद अर्जन यादव की हत्या ने स्थिति को और खराब कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं और पूरा पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. अब तक इन घटनाओं में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जो कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. उन्होंने पीएम की सासाराम में होने वाली कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि शाहाबाद की पुलिस मोदी की सभा की तैयारियों में व्यस्त है. इससे आम जनता की सुरक्षा प्रभावित हो रहा है. इधर भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा ने भी जारी बयान में कहा कि जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस का भय अपराधियों में खत्म हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel