बक्सर. पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बड़ी कार्यवाई करते हुए कर्तव्य में लापरवाही और समय से कांडों का निष्पादन नहीं करनेवाले जिले के एक सौ पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया है. एसपी के इस कार्रवाई से महकमे के पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में एसपी कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक जनवरी माह से मार्च माह तक निष्पादित कांडों में अंतिम प्रपत्र या आरोप पत्र समर्पित नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है, क्योंकि आरोप पत्र दाखिल नहीं होने से वादी को न्याय मिलने में अनावश्यक देरी हो रही है. पुलिस पदाधिकारियों की इस लापरवाही के चलते जिला पुलिस की छवि धूमिल हो रही है. एसपी के इस कार्रवाई की जद में पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक आदि सभी स्तर के पुलिस पदाधिकारी आये हैं. एसपी ने लंबित मामलों में बीस वर्षीय युवक गायब बक्सर. नगर के ठठेरी बाजार का रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक आर्यन राज लापता हो गया है. परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद उसका कही सुराग नहीं मिल रहा है. इस संबंध में लापता युवक की मां व ठठेरी बाजार निवासी रविशंकर की पत्नी अर्चना देवी द्वारा टाउन थाना में आवेदन देकर पुत्र को खोजने की गुहार लगायी गयी है. कहा गया है कि 07 जून की दोपहर उसका बेटा आर्यन राज घर से दुकान पर जान के लिए निकला था, लेकिन शाम 5 बजे तक घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी और सगे-संबंधियों व नाते-रिश्तेदारों से जानकारी ली गयी, पर उसका सुराग नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है