23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: वाराणसी में इलाज के दौरान तिलक राय के हाता थाना के दारोगा का निधन

तिलक राय के हाता थाना में तैनात दारोगा का इलाज के दौरान मौत हो गया. दारोगा की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी.

सिमरी

. तिलक राय के हाता थाना में तैनात दारोगा का इलाज के दौरान मौत हो गया. दारोगा की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. 55 वर्षीय दारोगा शालिक सिंह की आकस्मिक निधन वाराणसी में इलाज के दौरान हो गया. उनका लंबे समय से तबीयत खराब चल रहा था. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्तचाप, सुगर व किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. वे मूलतः रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट प्रखंड के चौकड़ी गांव के निवासी थे. फिलहाल तिलक राय के हाता थाना में एसआई के पद पर पदस्थापित थे. शुक्रवार को मृतक दारोगा के पार्थिव शरीर को बक्सर पुलिस लाइन में नम आंखों से सलामी दी गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. सेरेमोनियल गार्ड द्वारा शोक सलामी देने के उपरांत पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. एसपी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.बतादें कि मृतक दारोगा शालिक सिंह के दो पुत्र व एक पुत्री है.निधन की खबर जैसे ही परिजनों को लगी घर समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. पत्नी कांति देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष समेत अन्य जवानों ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बताया की वे एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी थे. थानाध्यक्ष ने बताया की मृत एसआइ कर्त्तव्य निष्ठ पदाधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel