सिमरी
. 7 जून को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर सिमरी थाना परिसर में गुरूवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मुस्लिम समुदाय में जहां पर्व को लेकर उत्साह है.वहीं, स्थानीय पुलिस भी मोहब्बत एवं भाईचारे का पैगाम देने वाले इस त्योहार को लेकर काफी सजग है. शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन, शिक्षाविद,अकलियत एवं सामाजिक सरोकार से रिश्ता रखने वाले लोग शामिल थे. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने बकरीद पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बातें कही. इस दौरान बीडीओ लोकेन्द्र यादव ने कहा कि समाज में समरसता ,प्रेम स्थापित करने की जिम्मेवारी हम सभी का है.सामूहिक प्रयास से ही सामाजिक स्तर पर आपसी सौहार्द, प्रेम स्थापित किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान प्रखंड क्षेत्र में पुलिस गश्त करेगी. उन्होंने लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी.वहीं सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी पर्व प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी.थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने बैठक में शामिल सभी लोगों से सामूहिक अपील करते हुए कहा कि पर्व-त्योहार हमलोगों की सांस्कृतिक धरोहर हैं. गंगा-जमुनी तहजीब की सदियों पुरानी इस परंपरा को बरकरार रखने के लिए समाज के सभी वर्गों को अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करना होगा, तभी समाज में शांति एवं भाईचारा कायम होगी.पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.पर्व में हुड़दंग मचाने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.मौके पर जिला पार्षद केदार यादव, काजीपुर मुखिया इम्तेयाज अंसारी, अंजनी राय,दिनेश तिवारी,सुनील राय सहित अन्य प्रबुद्ध जन बैठक मे शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है