नावानगर
. सिकरौल थानाध्यक्ष रिकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या के फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. उक्त इश्तेहार भदार गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के घर पर चिपकाया गया. विश्वनाथ सिंह 2008 में अपने पड़ोसी का पीट पीटकर कर हत्या कर दिया था. हत्या करने के बाद से ही वह आज तक फरार है. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर कोर्ट के द्वारा निर्गत इश्तेहार को तामिला कराते हुए फरार अभियुक्त के घर पर चिपकाया गया. अभियुक्त 2008 में हत्या कर फरार हो गया था. अगर अभियुक्त इश्तेहार पर नही पहुचा तो कुर्की का रिक्वेस्ट किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है