23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बेलाउर फीडर रहेगा एक सप्ताह तक बंद, दिन में 10 से 6 बजे तक बिजली कटौती

बेलाउर फीडर के क्षेत्रवासियों को आने वाले एक सप्ताह तक बिजली कटौती की परेशानी झेलनी पड़ेगी

बक्सर

. बेलाउर फीडर के क्षेत्रवासियों को आने वाले एक सप्ताह तक बिजली कटौती की परेशानी झेलनी पड़ेगी. बेलाउर फीडर में आवश्यक तकनीकी सुधार कार्योंं के चलते रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस फीडर से जुड़े दलसागर, चुरामनपुर, पडरी, अर्जुनपुर, गणनी, रामोबरिया, हितन पडरी, उमरपुर, नाट, मझरिया सहित दर्जनों गांवों में इसका असर पड़ेगा. जेई हिमांशु कुमार ने जानकारी दी कि बेलाउर फीडर की लंबाई बहुत अधिक है, जिसके कारण आए दिन फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हो रही है.बार-बार की इस परेशानी को दूर करने के लिए विभाग ने फीडर को दो भागों में विभाजित करने का निर्णय लिया है. यह कार्य गुरुवार से शुरू होकर अगले सात दिनों तक चलेगा. तकनीकी टीम इस दौरान सुधार कार्य में लगी रहेगी, जिसके चलते दिन में छह घंटे बिजली बंद रहेगी.हालांकि, दोपहर के समय जब मिस्त्री और वर्कर नाश्ता व विश्राम के लिए रुकेंगे, उस दौरान कुछ देर के लिए आपूर्ति बहाल की जाएगी, जिससे लोग जरूरी कार्य जैसे पानी भरना, खाना पकाना आदि कर सकें. बेलाउर फीडर बंद रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की जिंदगी पर खासा असर पड़ेगा. गर्मी के मौसम में बिजली की अनुपलब्धता लोगों को परेशान कर सकती है.स्कूल, घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान और खेती-बाड़ी से जुड़े काम भी प्रभावित होंगे. विभाग ने अपील की है कि वे इस असुविधा को सुधार कार्य के लिए जरूरी मानते हुए सहयोग करें. कार्य पूर्ण होते ही फीडर को दो भागों में बांटने से बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकेगी और बार-बार की कटौती से राहत मिलेगी. यह कार्य एक अस्थायी परेशानी के बदले स्थायी समाधान की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है.यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो एक सप्ताह बाद इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अधिक बेहतर और स्थिर हो जाएगी..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel