23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: हत्याकांड के आरोपित विकास व शिवम के घरों पर चला बुलडोजर, संपत्ति की हुई कुर्की-जब्ती

प्रखंड के अहियापुर गांव में विगत 24 मई को हुई ट्रिपल हत्याकांड से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी

राजपुर

. प्रखंड के अहियापुर गांव में विगत 24 मई को हुई ट्रिपल हत्याकांड से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. जिसके भय एवं दहशत के साए में आज भी लोग जी रहे हैं. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन ने हत्या आरोपितों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. कोर्ट के तरफ से जारी कुर्की वारंट के बाद गुरुवार को मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाकर घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने के बाद उसके आरोपितों की संपत्ति की कुर्क की गयी.

कोर्ट के तरफ से जारी नोटिस के आलोक में हत्या आरोपित विकास यादव व शिवम यादव दोनों पिता महेंद्र यादव शामिल है. पहले दिन की गई कार्रवाई में अहियापुर गांव के शामिल आरोपितों के घर की कुर्की की गयी. इस हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. विदित हो की घटना के 25 वें दिन पुलिस के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गयी है. कोर्ट के तरफ से जारी निर्देश के बाद भी हत्या आरोपियों के सरेंडर नहीं करने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद जैसे ही इस गांव में कुर्की जब्त की कार्रवाई के लिए प्रशासन का काफिला पहुंचा. एक बार फिर क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया. प्रशासन के तरफ से की गयी इस बड़ी कार्रवाई में हत्या आरोपियों के घर में रखे गए कई कीमती सामान को पुलिस ने जप्त किया है. जिसकी कागजी कार्रवाई करने के बाद थाना लाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel