बक्सर
. जिला में वर्षों से प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति को लेकर विभागीय स्तर पर औपबंधिक सूचि तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसे एनआईसी पर अपलोड किया जाएगा. इससे मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की सीटें भरेेगी. वहीं मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी भी दूर होगी. जिले के मध्य विद्यालयों को लगभग 210 की संख्या में प्रधानाध्यापक मिलेंगे. ज्ञात हो कि जिले के कुल 460 मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं है. इससे कमी पूरी होगी. जिसे एनआईसी पर अपलोड कर दावा आपत्ति को लेकर समय निर्धारित होगा. इसको लेकर शिक्षक नेता यतीेंद्र चौबे ने खुशी जाहीर करतेे हुए कहा कि उनकी प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की वर्षों की हमारी लड़ाई आखिरकार सफल हो गई है. शनिवार को अपने स्नातक ग्रेड के मित्रों के साथ अति प्रसन्नता जाहीर की. इस प्रोन्नति के लिए दिशा की बैठक में, विधान सभा में, विधान परिषद में आवाज उठी. उक्त बातें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने कही. सांसद सुधाकर सिंह, एमएलसी जीवन कुमार, विधायक अजित कुमार, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयराम शर्मा ने शिक्षकों का भरपूर साथ दिया. तब जाकर यह प्रोन्नति मिली. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र पाण्डेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विष्णुकान्त राय ने वर्षों से नागफांस में पड़े इस प्रधानाध्यापक प्रोन्नति को अमली जामा पहनाया. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने बताया जिला के 460 मध्य विद्यालय में मात्र 210 विद्यालयों को ही प्राधानाध्यापक मिलेंगे. यदि समय से प्रोन्नति मिली होती तो बहुत से शिक्षक प्रधानाध्यापक पद से अवकाश प्राप्त किये होते. स्नातक ग्रेड के शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है. प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति एवं राघवेंद्र शर्मा से संबंधित वाद में 1993 नियमावली के तहत प्रोन्नति हेतु औपबन्धित सूची के प्रकाशन हेतु आदेश निर्गत हो चुका है. साथ ही एमएसीपीएस के तहत 10, 20,30 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नति हेतु आदेश निर्गत किया जा चुका है. शिक्षकों ने हर्ष जताया जिसमें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे, कार्यवाहक अध्य्क्ष ज्ञानचन्द राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार तिवारी, प्रधान सचिव अशोक कुमार पाण्डेय, वरीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सम्मानित अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, शिव दयाल सिंह, मयानाथ मिश्रा, सुमित्रा कुमारी, अन्नपूर्णा त्रिपाठी, लक्ष्मी कुमारी, राजीव रंजन मिश्रा, कमलेश कुमार सिंह, गिरीश कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार, रविन्द्र रावत, मुकेश सिंह, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, मु0 नसरुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, अभिनीत सिन्हा, सुशील कुमार सिन्हा, हरेराम हरिजन, सुशील कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार वर्मा, पंकज कुमार सिंह, युगल किशोर चौबे, राघवेंद्र नाथ त्रिवेदी, कमलवास ठाकुर, संतोष ठाकुर, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, ओमकेश कुमार समेत अन्य शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है