केसठ. प्रखंड के विभिन्न प्लस टू हाई स्कूलों में शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में बारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा 23 जून से प्रारंभ होगी. जो 30 जून तक चलेगी. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्लस टू हाई के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि बारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा दो पालियों में होगी. सोमवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय में भौतिकी व कला संकाय में दर्शनशास्र तथा दूसरी पाली में विज्ञान संकाय में रसायन विज्ञान व कला संकाय में राजनीति विज्ञान ली परीक्षा होगी. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न प्लस टू हाई स्कूलों से लगभग साढ़े चार सौ से अधिक छात्र- छात्राएं शामिल होंगे.उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सभी छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है. परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं का इंटर बोर्ड की परीक्षा का फार्म भी नहीं भरा जायेगा और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल भी नहीं हो पायेंगे.यह परीक्षा बिहार बोर्ड के निर्देश पर ओमार शीट पर होगी.बोर्ड के निर्देश पर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने को लेकर 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है