बक्सर. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा बुधवार को जिले में जिला स्तरीय रेड रीबन क्विज प्रतियोगिता नेहरू स्मारक प्लस 2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया. इसमें शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें बक्सर जिले के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा आठ, नो, ग्यारहवीं के छात्र और छात्राओं द्वारा भाग लिया गया. जिसमें मुख्य विषय सामान्य ज्ञान, स्वास्थ, सोशल मीडिया, खेल खुद, एचआईवी व एड्स विषयों से था. लगभग सौ बच्चों द्वारा भाग लिया गया. जिसमें लिखित परीक्षा लिया गया. जिसमें से पांच विद्यालयों द्वारा मौखिक के लिए चयन किया गया. प्रत्येक टीम से संबंधित प्रश्न पूछा गया. पांच राउंड होने के बाद कैम्ब्रिज स्कूल चौसा प्रथम, द्वितीय फाउंडेशन स्कूल बक्सर, तृतीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुरामनपुर चतुर्थ, आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय बक्सर (कलेक्ट्रेट) पंचम, पीएम श्री प्लस 2 इंदिरा हाइ स्कूल बक्सर ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रूप में क्विज मास्टर के रूप में अशिम कुमार झा एवं सत्यम कुमार उपस्थित थे. जिसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रणाम पत्र, मेडल, सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर मुख्य अतिथि संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. प्रथम विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी. इस अवसर पर आईसीटीसी प्रवेक्षक शिव कृपाल दास, क्विज मास्टर अशिम कुमार झा, सत्यम कुमार, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के पूर्व ब्रांड एम्बेसडर (समाजसेवी) सुन्दरम कुमार का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा. नेहरू स्मारक प्लस 2 उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल ओमप्रकाश सिंह, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्र कुमार पांडेय, काउंसलर अनिल तिवारी, रितेश मिश्रा, शिक्षा विभाग से रितेश राय, सुरेन्द्र कुमार समेत अन्य का भी सहयोग रहा. इस क्विज का मुख्य उद्देश्य एचआइवी व एड्स के प्रति जागरूक करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है