चौसा
. नगर पंचायत चौसा द्वारा मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ स्वच्छता पदाधिकारी मो.अरसद हैदर नकवी के नेतृत्व में चौसा यादव मोड़ और दुर्गा मंदिर के पास विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें चार दुकानदारों से लगभग तीन किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गई. पकड़े गए दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. इस कार्रवाई से छोटे-बड़े दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. कार्रवाई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के निर्देश पर की गई. जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देना है. अभियान में शामिल अधिकारियों व कर्मियों द्वारा दुकानदारों और नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और इसके स्थान पर कपड़े या जूट के थैले जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाएं. अधिकारियों ने कहा कि प्लास्टिक पर अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में पुलिस पदाधिकारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता साथी के अलावा नपं कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है