सिमरी
. विगत दिन पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कई थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारीयों का फेरबदल किया था. रामदास राय के डेरा थाना मे पदस्थापित नए थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने मंगलवार की शाम अपना पदभार संभाल लिया.बता दें की निवर्तमान थानाध्यक्ष शुभम आर्य का तबादला साइबर थाना बक्सर कर दिया गया है. वहीं डुमरांव थाना मे अपर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित संजीत कुमार शर्मा को रामदास राय के डेरा थाना की कमान सौंपी गयी है. नये थानाध्यक्ष के सामने शराब माफियाओं पर नकेल कसना एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र की सीमा उत्तरप्रदेश से सटी हुई है. शराब माफियाओं के लिए यह इलाका भौगोलिक दृष्टिकोण से सेफजोन माना जाता है. वहीं नये थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बातचीत के दौरान बताया की शराब कारोबारियों पर नकेल कसना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी. आमजनों से मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित किया जाएगा. अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होने कहा की भूमि विवाद सुलझाने के दिशा मे भी पहल की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है