बक्सर. नगर पालिका उप निर्वाचन- 2025 के तहत बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए होने वाले चुनाव हेतु नामांकन करने वालों में से एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस ले लिया है. नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को वार्ड संख्या-20 से वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन करने वाली रेनू देवी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली. इसी के साथ ही वार्ड संख्या-20 से वार्ड पार्षद पद के लिए अब तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. दूसरी ओर उप मुख्य पार्षद पद के लिए किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. एसे में इस पद के लिए नामांकन करने वाले सभी छह उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं. जाहिर है कि बक्सर नगर परिषद के रिक्त हुए दो पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 5 जून को समाप्त हो गई थी. इनमें वार्ड पार्षद के लिए कुल चार एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए छह अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ था. संवीक्षा में सभी के नामांकन वैध पाए गए थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दोनों पदों के अभ्यर्थियों को प्रतीक यानि चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. एअर इंडिया हादसा पर जताये दुख
बक्सर. अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे से जिलेवासी भी मर्माहत हैं. इसकी सूचना के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजा रमन पांडेय, पहवा बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय, बजरंगी मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, धनजी पांडेय, सुधीर चौबे, भृगु नाथ तिवारी, रामस्वरूप अग्रवाल, रामप्रसन्न द्विवेदी व संजय त्रिपाठी ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत ही दुखद है. इस घटना में मृत्त यात्रियों के परिजनों को ईश्वर विपदा सहने की शक्ति दें और गतात्माओं को शांति प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है