22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : स्कूलों की व्यवस्था में सुधार का लिया संकल्प

प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में नए प्रधानाध्यापकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया.

राजपुर.

प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में नए प्रधानाध्यापकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, बीइओ ज्ञानुप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय व संचालन धनंजय कुमार ने किया.स्कूली छात्राओं ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत गीत गाकर किया.

इस समारोह में बीपीएससी परीक्षा से चयनित नए प्रधान शिक्षक धनंजय मिश्र, गजेंद्र प्रसाद,मो गुफरान,अनिल कुमार पांडेय,प्रमोद कुमार, जितेंद्र ज्वाला, श्रीराम राय, अरुण सिंह, न्यूटन कुमार, किशोरी, कमिता सिंह, मिथिलेश कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चो में कौशल की भी जानकारी दे.जिस तरह से निजी स्कूलों में बच्चों को बेहतर बनाया जा रहा है.इसके लिए आप भी अपने स्कूल में बच्चों के बीच इस तरह का माहौल बनाकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करें. जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ेगी.

अन्य सुविधाओं का विस्तार भी साथ चलता रहेगा.बीईओ ज्ञानुप्रताप सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक एक नई जिम्मेवारी के साथ बच्चों को शिक्षा देने का काम करेंगे.स्कूलों की व्यवस्था सुधार में जहां भी जरूरत होगा उसके लिए हम सहयोग करेंगे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने खुशी जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह से एक शिक्षक के पद पर रहते हुए इन लोगों ने बेहतर शिक्षा देने का काम किया. उम्मीद है आने वाले दिनों में जिस विद्यालय में प्रधान शिक्षक के तौर पर अपना योगदान किया है. उसे निश्चित तौर पर सफलता के सीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेंगे.कार्यक्रम के अंत मे पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. छात्रों से भी अपील किया कि जलवायु में हो रहे लगातार परिवर्तन से वायुमंडल पूरी तरह से प्रभावित हो रहा हैं. जिससे बचाव एवं अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग एक पौधा जरूर लगाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel