22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ऊपरी तल के सभी कमरों की फटी छत, टपकता है पानी

जिले के सदर अस्पताल में उपरी तल पर बना नवनिर्मित भवन की छत खराब हो गया है. इंडोर वार्ड के सभी कमरों में छत फटने के कारण पानी टपक रहा है.

बक्सर

. जिले के सदर अस्पताल में उपरी तल पर बना नवनिर्मित भवन की छत खराब हो गया है. इंडोर वार्ड के सभी कमरों में छत फटने के कारण पानी टपक रहा है. जिससे मरीजों के साथ ही अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या स्टॉफ के कमरे में भी कायम है. इसके साथ ही पेयजल की समस्या भी काफी गंभीर है. पेयजल के लिए मरीजों के साथ ही परिजनों को भटकना पड़ता है.

वहीं स्टॉफ के लिए भी पेयजल के लिए उपरी तल से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर पानी के लिए आना पड़ता है. जिससे काफी परेशानी होती है. वहीं जर्जर भवन से पानी टपकने के कारण बारिश शुरू होने के साथ ही मरीजों को अपने बेड को ठीक करने की समस्या शुरू हो जाती है. पानी गिरने से छत भी वार्ड में अंदर से खराब हो गया है. वहीं ऑक्सीजन के लिए लगाये गये मशीन भी पानी के कारण खराब होने की संभावना बढ़ गई है. साफ सफाई की भी हालत दयनीय है. बेसिन में जाम होकर पानी भर गया है. जिसकी सफाई नहीं हो रही है. जबकि नियमित सफाई को लेकर एजेंसी नियुक्त है. इसके बावजूद साफ-सफाई की कमी पाई गई. वहीं स्टॉफ रूम का इंटरक्नेटिविटी टेलिकॉम भी खराब हो गया है. जो काम नहीं कर रहा है. छोटे से कमरे में स्टॉफ रूम होने के कारण गर्मी से स्टॉफॅ को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel