केसठ
. प्रखंड के रामपुर गांव में एक दशक से अधिक अतिक्रमण कर बंद सार्वजनिक रास्ता को लेकर ग्रामीण शिव शंभु नाथ तिवारी ने विगत दिनों जिलाधिकारी को केसठ पहुंचने पर लिखित शिकायत किया था. अब मामला डीएम विद्यानंद सिंह के संज्ञान में आया है. डुमरांव अनुमंडलादाधिकारी राकेश कुमार ने केसठ सीओ अभिषेक गर्ग को त्वरित और नियमानुसार कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिया है. इसको लेकर ग्रामीणों में न्याय को लेकर उम्मीद जगी है. ग्रामीण ने बताया कि गांव के लगभग तीन डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी गयी है. जिससे यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. वही ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है. इस अतिक्रमणकारियों में से एक सुरेंद्र पांडेय की बहू वर्तमान में रामपुर पंचायत की मुखिया भी हैं. ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक कार्रवाई को लगातार जान बूझकर टाला जा रहा है. ग्रामीण शिवशंभू नाथ तिवारी ने वर्ष 2013 में केसठ अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया था. जिसके आलोक में सीओ ने सुरेन्द्र पांडेय, नरेंद्र कुमार, ललिता पांडेय और फुटून पांडेय को 29 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. अनुपालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. लेकिन एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रास्ता खाली हुआ और न ही कोई कार्रवाई हुई. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. अतिक्रमणकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय और पटना हाईकोर्ट तक इस मामले को अपील किया था. जिन्हें खारिज कर दिया गया है. वर्षों से पीड़ित लोग अपने रास्ते को खोलने के साथ न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं. देखना हैं कि कब तक अतिक्रमण मुक्त कर रास्ता को खाली कराया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है