ब्रह्मपुर
. सावन माह की शिवरात्रि पर प्रखंड के रघुनाथपुर में महाकालेश्वर शिव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर का जलाभिषेक किया. इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया. महाकाल की विशिष्ट भस्म आरती, गंगा महा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया. तुलसी सरोवर पर के तट पर दिव्य गंगा आरती किया गया. महाकाल की भस्म आरती की शुरूआत वैदिक पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक के साथ हुई.इस मौके पर भगवान महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया और ढोल, नगाड़े भस्म आरती की गई जो शिव उपासन की विशिष्ट परंपरा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक व कलाकार अभिनंदन मिश्रा गायिका रिंकी मौर्या ने प्रसंग के साथ शिव गीत सुनने के लिए दर्शक जमे रहे. इस आयोजन को सफल बनाने मंदिर समिति के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है