डुमरांव. प्रखंड क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म गांव इन दिनों भारी जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात और बिगड़ते जा रहा है. सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि कृष्णाब्रह्म का मुख्य नाला पूरी तरह से जाम हो गया है और उसकी समय पर सफाई नहीं होने से यह समस्या विकराल रूप ले चुका है. नालियों का गंदा पानी अब सड़कों को पार कर दुकानों के भीतर तक पहुंचने लगा है. जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है.कृष्णाब्रह्म गांव का बाजार आसपास के दर्जनों गांवों के लिए मुख्य खरीदारी केंद्र माना जाता है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण यहां सामान खरीदने आते है. लेकिन जलजमाव की वजह से न केवल उनका आना-जाना दूभर हो गया है, बल्कि उन्हें कीचड़ और बदबू से भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है. जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बारिश शुरू होते ही नालों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सीधे उनकी दुकानों में घुस रहा है, जिससे सामान भी खराब हो रहा है. ग्राहक भी जलजमाव और बदबू के चलते खरीदारी करने से बचने लगे हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. कई दुकानदारों ने स्वयं बाल्टी और झाड़ू लेकर गंदा पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष बारिश के मौसम में यही स्थिति उत्पन्न होती है. साहिल गुप्ता नाराजगी जताते हुए कहा हर साल यही हाल होता है. नालों की सफाई समय पर नहीं होती और नतीजा यह होता है कि बारिश शुरू होते ही पूरा बाजार तालाब बन जाता है. हम लोगों को घर से निकलने में भी डर लगता है कि कब कौन-सी गंदगी या बीमारी लग जाये. दुकानदार मुकेश यादव ने दुख जताते हुए कहा कि हम रोज़ाना अपने सामान और दुकान को खुद साफ करते है लेकिन जब नाले का गंदा पानी दुकान में घुस जाता है तो कुछ भी बचा नहीं रह जाता. ग्राहक अब आने से कतरा रहे हैं, व्यापार ठप हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है