डुमरांव
. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा रविवार की दोपहर नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रताप सागर के पास चील्हरी मोड़ से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. तस्कर से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. उनके पास से ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब जब्त की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम चिल्हारी मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक के सीट में छुपा कर ले जा रहे चार पीस विदेशी शराब ऑफिसर चॉइस 180 एमएल कूल 0.726 लीटर जब्त की गयी. मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया व बजाज डिस्कवर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 44 के 8002 जब्त कर ली गयी. तस्कर की पहचान गजेंद्र तिवारी, पिता स्वर्गीय दूधनाथ तिवारी, ग्राम करौंदी, थाना नटवार, जिला रोहतास के रूप में की गई है. तस्कर को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर डुमरांव थाना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है