बक्सर
. औद्योगिक क्षेत्र थाना के अहिरौली स्थित गंगा घाट के पास से एक तस्कर को शराब के साथ पकड़ा गया. तस्कर की पहचान उमाशंकर माझी के रूप में हुई. उसके पास से कुल 138 पीस शराब बरामद की गई. जिसमें 8 पीएम ब्रांड की 48 पीस विदेशी शराब एवं पावर हाउस ब्रांड की 90 पीस देशी मसाला शराब शामिल हैं. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उमा शंकर मांझी अहिरौली का रहने वाला है. वह काफी दिनों से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी, उसी क्रम में पता चला कि वह तस्करी के लिए शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शराब के साथ उसे दबोच लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है