डुमरांव
. शादी की खुशियों में शामिल होने अपने ससुराल आए एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिससे समूचा माहौल मातम में बदल गया. मृतक की पहचान रोहतास जिले के ससाढ़ी गांव निवासी शिव कुमार उम्र लगभग 42 वर्ष पिता नथुनी पासवान के रूप में हुई है. मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस उस ट्रैक्टर की तलाश में जुटी है, जिसने इस दुखद घटना को अंजाम दिया. मृतक तीन बच्चों के पिता थे और पंजाब के लुधियाना में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. शिव कुमार अपने ससुराल कुरलमनपुर गांव थाना वासुदेवा में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए करीब पंद्रह दिन पहले ही गांव आए थे. बुधवार की देर शाम जब विवाह सम्पन्न कर वे अपने ससुर सुरेन्द्र पासवान और अन्य परिजनों के साथ ऑटो रिक्शा से लौट रहे थे, उसी दौरान मुरार थाना क्षेत्र के वसंतपुर गांव के समीप एक भीषण दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि शिव कुमार ऑटो रिक्शा की साइड सीट पर बैठे हुए थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रैक्टर ऑटो के काफी करीब से निकली और उसकी चपेट में आकर शिव कुमार सड़क पर गिर पड़े. गिरते ही उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें चौगाईं सीएचसी पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी, बच्चे और ससुराल पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी बार-बार अपनी बेटी रीमा का नाम लेकर कह रही थी अब उसे बिहार पुलिस की तैयारी कौन करवाएगा. बताया जा रहा है कि शिव कुमार अपनी बेटी को बिहार पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी करवा रहे थे और इसी सपने को लेकर दिन-रात मेहनत कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है