बक्सर
. चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी को बक्सर के रास्ते पटना ले जाया गया. उतर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेघालय पुलिस पटना जा रही थी, उसी क्रम में सोमवार की रात उसे टाउन थाना में लाया गया था. जहां फ्रेश होने व खाना-पीना के लिए वह तकरीबन आधा घंटे ठहरी. इसके बाद मेघालय पुलिस की अभिरक्षा में वह पटना के लिए रवाना हो गयी. पुलिस के मुताबिक गाजीपुर की जिला अदालत द्वारा 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस उसे लेकर एक बजे रात टाउन थाना पहुंची. इसके बाद बक्सर पुलिस के सहयोग से उसे पटना एअरपोर्ट ले जाया गया और फ्लाइट से उसे शिलांग पहुंचाया गया. बताया जाता है कि सोमवार को वाराणसी से शिलांग के लिए कोई सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं थी, सो उसे पटना एअरपोर्ट से फ्लाइट द्वारा शिलांग ले जाने की योजना बनाई गई थी. जाहिर है कि शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या हो गई थी. जिसमें हत्या की आरोपी मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी की तलाश कर रही थी. इसी बीच कांड के 17 दिनों बाद रविवार की रात यूपी स्थित गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर नंदगंज स्थित एक ढाबा में पहुंची, जहां से उसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है