बक्सर
. शनिवार को राजपुर प्रखंड के अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड के मामले में अंतत: राजपुर के निर्वतमान थानाध्यक्ष संतोष कुमार पर मंगलवार को निलंबन की गाज गिर गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने दी. गौरतलब है कि बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अनुशंसा पर डीआइजी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. जबकि सोमवार की देर शाम राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था. इनके उपर अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड में आरोपितों की मदद करने का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया था. घटना के दिन मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पीड़ित परिवार के सदस्यों ने तत्कालीन थानाध्यक्ष संतोष कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.मुख्य आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी, कोर्ट से छह लोगों के खिलाफ वारंट किया जारी
वहीं राजपुर प्रखंड के अहियापुर में 24 मई को हुए ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं होने से पुलिस कठघरे में है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने नामजद 19 लोगों में से दो लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है. मगर घटना के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं. इधर घटना में शामिल मुख्य आरोपितों में नामजद छह लोगों की गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय से वारंट जारी कर दिया है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की माने तो मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. मगर अब तक किए गए पुलिसिया कार्रवाई पर तरह-तरह के सवाल खड़ा हो रहा है. पीड़ितों की ओर से घटना के दिन से ही लगातार कहा जा रहा है कि मुख्य आरोपियों के साथ पुलिस का गठजोड़ रहा है. धनसोई थाना के थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह को कमान सौंप दी है. इधर पुलिस सूत्रों का ही कहना है कि बिक्रमगंज में 30 मई को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बक्सर पुलिस के तकरीबन दो सौ जवानों और अधिकारियों को वहां प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. जिस कारण अहियापुर कांड के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी में विलंब हो रहा है. मगर जल्द ही मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है