Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में चोरी हुई पांच लग्जरी गाड़ियों को बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महाराष्ट्र पुलिस ने बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में छापेमारी कर इन वाहनों को जब्त किया. यह कार्रवाई बक्सर के औद्योगिक थाना पुलिस के संयुक्त सहयोग से की गई. इस मामले में पुलिस ने अरविंद सिंह के घर के बाहर खड़ी संदिग्ध गाड़ियों को जब्त किया और उनके बेटे अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया, जिससे गहन पूछताछ जारी है.
कैसे हुआ खुलासा?
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि चोरी हुई गाड़ियों को बिहार और आसपास के इलाकों में लाकर बेचा जा रहा है. जब तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर जांच आगे बढ़ी, तो चोरी की गाड़ियां बक्सर के मंझरिया गांव में होने का सुराग मिला. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक विशेष टीम ने बक्सर पुलिस की मदद से छापेमारी कर पांच लक्जरी गाड़ियों को बरामद किया.
गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी
पुलिस ने इस मामले में अभिषेक सिंह को हिरासत में लिया है, जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी के इन वाहनों का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस रैकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गाड़ियों की चोरी और तस्करी का बड़ा नेटवर्क?
महाराष्ट्र से चोरी हुई इन गाड़ियों का बक्सर में बरामद होना यह इशारा करता है कि एक संगठित गिरोह लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इन गाड़ियों को फर्जी कागजात के जरिए बिहार और अन्य राज्यों में बेचा जाता था या फिर किसी अन्य अपराध में इस्तेमाल किया जाता था.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: यमन पर हमला, डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर कौन?
ये भी पढ़े: ‘खाकी’ वाले IPS अमित लोढ़ा बनाए गए ADG, पोस्टिंग के लिए करना होगा अभी और इंतजार
पुलिस की आगे की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. वहीं, महाराष्ट्र पुलिस इन गाड़ियों की चोरी से जुड़े पुराने मामलों की भी समीक्षा कर रही है ताकि इस रैकेट का पूरा भंडाफोड़ किया जा सके.