24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रावास खाली कराने गयी पुलिस तो छात्रों ने किया हंगामा

शहर के कोइरपुरवा स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास को खाली कराने गये प्रशासनिक पदाधिकारियों का छात्रों ने जमकर विरोध किया.

बक्सर. शहर के कोइरपुरवा स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास को खाली कराने गये प्रशासनिक पदाधिकारियों का छात्रों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान वे हंगामा करते हुए अपना विरोध जताने लगे. लेकिन पदाधिकारियों ने काफी धैर्य का परिचय देते हुए छात्रावास को खाली करा दिया. इस दौरान छात्रावास में अवैध तरीके से रहने वाले आधा दर्जन छात्र भी चिन्हित किए गये. जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस टाउन थाना ले गयी. कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास को खाली कराने के लिए पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन उसमें रहने वाले छात्र जमे हुए थे. सो इससे पहले भी एक दिन सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छात्रावास में जाकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया था. बावजूद छात्रावास छोड़ने को छात्र तैयार नहीं थे. उसी क्रम में बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार व सदर एसडीपीओ धीरज कुमार सदलबल पहुंचे और छात्रों से छात्रावास खाली करने को सलाह दिए. परंतु कतिपय छात्र भड़क गये और हंगामा करने लगे. हालांकि एसडीओ ने मामले को समझाबूझाकर सलटा दिया और हॉस्टल खाली कराने में कामयाबी मिल गयी. इस दौरान छानबीन की गई तो उसमें अनाधिकृत्त रूप से ठहरी एक लड़की समेत कुल छह छात्रों की पहचान हुई. जिनमें मुफ्फसिल थाना के नुआंव निवासी जगदीश राम का पुत्र सुरेश राम, उसी थाना के पवनी निवासी हरिहर राम का पुत्र राजीव रंजन, धनसोई थाना क्षेत्र के सेरिया निवासी ऋषिमुनि राम का पुत्र विजय कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी निवासी राजेश राम का पुत्र राहुल कुमार, राजपुर थाना के हेठुआं निवासी रंगनाथ राम का पुत्र कृष्णा कुमार शामिल हैं. इसके अलावा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव के हरिशंकर राम की पुत्री अंशु कुमारी को भी थाना लाकर महिला हेल्प डेस्क को सौंपा गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी से बांड भरवाकर छोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel