बक्सर .
विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर जेके हॉस्पिटल अहिरौली बक्सर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा मां तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान मे दवारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमें कुल 12 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन 2 मिनट का मौन के साथ आंरभ हुआ. उक्त शिविर का संचालन डॉ रितेश चौबे द्वारा किया गया. जिसमे डॉ सीएम सिंह ने रक्तदाताओं के पुनीत कार्य के प्रति आभार वयक्त किया. साथ में डॉ वीके सिंह ने हर संभव ब्लड बक्सर एवं सभी रक्तदाताओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही. वही डॉ मेजर पीके पांडेय ने बताया की कोई भी ब्लड बैंक बगैर रक्तदाताओं के चलना संभव नहीं है. अतः हम सभी ऐसे विभूतियो को मां तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक व मुंडेश्वरी चाइल्ड हॉस्पिटल में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह अभिवादन के लिए आदर अभिनन्दन करते है. डॉ राजीव झा ने बताया कि अभी तक सभी चीजे लगभग मेडिकल साइंस बना चुका है, सिवाय खून के. इसलिए हम सब डॉक्टर्स एसोसिएशन बक्सर ब्लड बक्सर जैसे संस्थाओ का आभारी है. जिसमें इनके दवारा लोगो को जीवन दान दिया जाता रहा है. वही डॉ आरएन तिवारी ने भी बताया कि रक्तदाता जीवनदाता तथा रक्त दान महा दान है. इस से बड़ा कोई दान नहीं है. सभा की समाप्ति डॉ रितेश चौबे ने सभी रक्तदाता का धन्यवाद कर किया. वही शनिवार संध्या पांच बजे रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन मां तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर मे किया गया. जिसमे नसीम नायक, प्रभा रंजन, प्रविव रंजन, रविशंकर शर्मा, अखिलेन्द्र चौबे, प्रियेश, संतोष चौबे, अभिषेक लोहिया, राजा बाबू, छोटू गुप्ता, चन्दन चौधरी, जीतेन्द्र चौधरी, विनय साहनी, आत्मानंद पांडेय, सौरभ टिबरीवाल, समेत 40 रक्तदाताओ को अभिभावक डॉ सी ऍम सिंह दवारा प्रसस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर डॉ शैलेश राय, डॉ दिलशाद आलम ने स्वस्थ एवं उज्वल भविष्य की कामना की तथा डॉ दिलसाद आलम ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया की. रक्तदाता असली जीवन दाता है डॉ तो केवल माध्यम है, रोटरियन सुमित मानशिंका, समाजसेवि नन्द चौबे आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है