23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कोरानसराय में बीइओ ने किया उर्दू प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

रविवार को कोरानसराय में विद्यालय निरीक्षण अभियान के तहत विशेष रूप से उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया का औचक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार के द्वारा किया गया.

डुमरांव

. रविवार को कोरानसराय में विद्यालय निरीक्षण अभियान के तहत विशेष रूप से उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया का औचक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार के द्वारा किया गया. जिनके साथ में मध्यान भोजन प्रखंड साधन सेवी रघुनंदन भी उपस्थित रहे, जांच के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी सभी कक्षा वर्ग का निरीक्षण किया, जिसमें बारी-बारी से बच्चों को बुलाकर श्यामपट्ट कार्य कराएं और बच्चों द्वारा सही कार्य करने पर बीपी ताली से सराहते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए, साथ ही पीएम पोषण योजना, शौचालय, विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई व शिक्षकों की उपस्थिति, पठन-पाठन से संबंधित सभी कार्य संतोषप्रद पया, इस दौरान विद्यालय में कुल नामांकित 70 बच्चों में 60 बच्चे उपस्थित पाए गए. वहीं विद्यालय में पदस्थापित शिक्षा सेवक को नामांकन एवं बच्चों को नियमित रूप से उपस्थिति बनाए रखना का निर्देशित किया व विद्यालय प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा को बिजली वायरिंग, चारदीवारी, आवागमन के रास्ते से संबंधित समस्या को विभाग को लिखित सूचना देने तथा स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर ने की सलाह दिया, जांच क्रम में प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा, प्रधान शिक्षक संजय कुमार सिंह, वरीय शिक्षक तबरेज आलम, शिक्षा सेवक मोहम्मद रहमतुल्लाह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel