केसठ.
प्रखंड संसाधन केंद्र केसठ में शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में एक विशेष कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने किया. इस दौरान बीईओ ने खुद अपने हाथों से प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट सौंपे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं. अब प्रधानाध्यापक विद्यालय संचालन, छात्र उपस्थिति, मूल्यांकन एवं विभागीय रिपोर्टिंग को अधिक सुलभ और प्रभावी रूप से समय से कर सकेंगे.उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से सशक्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. टेबलेट से स्कूलों के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और शिक्षकों का कार्य भी आसान होगा.प्रधानाध्यापकों ने टेबलेट पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे स्कूल संचालन में सहायक बताया. इस दौरान 30 प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिया गया.मौके पर नसरुद्दीन अंसारी, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, किरण कुमारी, त्रिवेणी राम,लाल बाबू प्रसाद समेत अन्य प्रधानाध्यापक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है