डुमरांव. कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं के विरोध ने एक परिवार की शांति को तहस-नहस कर दिया. सोमवार की रात हुए इस सनसनीखेज वारदात में 65 वर्षीय वृद्ध आदित्य यादव पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में घायल वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच को आगे बढ़ाया और पीड़ित के बयान के आधार पर मुरार निवासी एक तथाकथित तांत्रिक रामजी पासवान (55 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि हमले को अंजाम देने वाला मुख्य हमलावर अब भी फरार है, जिसकी पहचान के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.पटना में इलाज के दौरान दिए गए अपने फर्द बयान में पीड़ित आदित्य यादव ने साफ शब्दों में बताया कि तांत्रिक रामजी पासवान उनके घर वर्षों से आता-जाता रहा है और उसने उनके बेटे तथा बहू को अपने झांसे में ले लिया था. आदित्य इस अंधविश्वास के सख्त खिलाफ थे और परिवार में हो रहे तांत्रिक क्रियाओं का उन्होंने लगातार विरोध किया. इस बात को लेकर करीब एक महीना पूर्व रामजी पासवान से तीखा विवाद भी हुआ था, जिसमें तांत्रिक ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. आदित्य यादव ने पुलिस को बताया कि हमले की रात जब वह खाना खाकर अपने दरवाजे पर सो रहे थे, तभी रात लगभग 10:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पेट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर चोट के कारण उनकी आंत बाहर आ गई थी. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है