डुमरांव
. इन दिनों इलाके के लोगों को उमसभरी गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बिजली की आवाजाही से नल-जल योजना प्रभावित हो रहा है. कोरानसराय वार्ड संख्या नौ के नल-जल आपूर्ति केंद्र के अनुरक्षक मोहन तिवारी ने बताया कि सुबह और शाम को नल-जल योजना से जलापूर्ति होती है. जिससे वार्ड के सैकड़ों लोगों के घर नल से पानी पहुंचता है, लेकिन कभी-कभी अचानक बिजली गुल होने लगती है, जिससे नल-जल योजना में लगे मोटर जलने की आशंका बनी रहती है, उन्होंने बताया कि नल-जल योजना में लगाया गया पाइप फटा हुआ है जिसके कारण पानी बर्बाद होता है और सप्लाई का प्रेशर कम होता है, उन्होंने बताया कि शाम के समय बिजली का हाल बेहाल हो जाता हैं, जिसके कारण नल-जल आपूर्ति चलाना मुश्किल हो जाता है, इस हालत में लोगों को पेयजल की परेशानी उठानी पड़ती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है