बक्सर .
शहर के बाजार समिति रोड स्थित महात्मा गांधी नगर में एक मकान से रविवार की देर शाम शिक्षक का शव बरामद हुआ. संदिग्ध हालत में खुद के मकान में शिक्षक की मौत से सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के भाई से पूछताछ कर घटना से अवगत हुई, इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अजय कुमार सिंह महात्मा गांधी नगर निवासी स्व. राम व्यास सिंह का पुत्र था. वह नावानगर प्रखंड स्थित खरगपुरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था.बताया जाता है कि उक्त मकान का भाई के साथ बंटवारा होने के बाद शिक्षक अजय कुमार सिंह अपने हिस्से के घर में रहता था. पिछले साल उसकी पत्नी से तलाक हो गया था. जिससे वह डिप्रेशन में आ गया था. स्कूल से आने के बाद मकान में अकेले ही रहता था. उसका भाई भी अपने हिस्से के घर में न रहकर सपरिवार अन्य जगह रहता था. इस बीच उसका भाई अचानक अपना घर पर पहुंचा तो देखा की उसका भाई अजय सिंह मृत्त पड़ा हुआ है. यह देख वह तत्काल पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और मकान के अंदर प्रवेश कर शव का मुआयना की. पुलिस के मुताबिक शव पर चोट का निशान नहीं है. अंत्य परीक्षण रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है