22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: छात्रों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों ने स्कूल में लगाया सीसीटीवी कैमरा

प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेहरी में छात्रों की सुरक्षा के लिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने स्वयं पहल करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाकर एक अच्छा संदेश दिया है.

राजपुर

. प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेहरी में छात्रों की सुरक्षा के लिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने स्वयं पहल करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाकर एक अच्छा संदेश दिया है. विद्यालय के शिक्षकों ने स्वयं इसके लिए आपस में ही राशि एकत्रित कर सीसीटीवी कैमरे और टेलीविजन की व्यवस्था की है. यह अनूठा कार्य अन्य स्कूलों के लिए भी एक संदेश है, जो सरकार के योजना मद नहीं मिलने के बाद भी इसे बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे. विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर के नेतृत्व में शिक्षक प्रभाकांत कुमार, अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, रामजी राय, बालाजी दूबे, रंजीता कुमारी, करमशील प्रजापति के सहयोग से यह कैमरा लगाया गया है. इन शिक्षकों ने बताया कि इस क्षेत्र के सुदूर इलाके के लिए यह विद्यालय बहुत दिन से बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहा है. जहां से कई बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर विभिन्न जगहों पर कार्यरत हैं. स्कूल की चाहरदीवारी नहीं होने से यहां सामाजिक तत्वों का अक्सर शाम ढलते ही जमावड़ा लगता है. कुछ दिन पूर्व इसकी शिकायत की गयी थी. जिस पर पहल करते हुए स्थानीय थाना ने कुछ दिनों तक विद्यालय कैंपस में आकर निगरानी भी किया. तब से यहां के वातावरण में कुछ बदलाव हुआ है. असामाजिक तत्वों के चलते विद्यालय परिसर के कई दरवाजे एवं खिड़कियां भी तोड़फोड़ की गई थी. अब विद्यालय को पूरी तरह से व्यवस्थित कर इस कैंपस में पेड़ पौधे लगाने की भी तैयारी चल रही है. चाहरदीवारी नहीं होने से यह काम थोड़ा मुश्किल लग रहा है. फिर भी शिक्षकों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि विद्यालय कैंपस के आसपास जो भी पेड़ पौधे लगाए जायेंगे. उसकी सुरक्षा के लिए आप भी इसमें सहयोग करेंगे. विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से इसके संचालन एवं अन्य गतिविधियों की निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel