नावानगर. बासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर हाइ स्कूल के एक शिक्षक की गुम हुए मोबाइल का 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार 2 राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रवेश वर्मा शुक्रवार की सुबह 9.15 बजे अपने बाइक से विद्यालय आ रहे थे कि बासुदेवा बिंद टोली के पास मोबाइल गिर कर गया.मोबाइल गुम होने के बाद पीड़ित शिक्षक द्वारा काफी खोजबीन की गयी. काफी खोजबीन के बाद मोबाइल नहीं मिलने पर बासुदेवा थाना में सनहा दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया था. जहां थानाध्यक्ष द्वारा सनहा पर संज्ञान लेते हुए अपने तकनीकी संसाधन का उपयोग कर मोबाइल का लोकेशन मालूम किया गया.साथ बासुदेवा पुलिस की टीम द्वारा 24 घंटा के अंदर बासुदेवा बिंद टोली से मोबाइल बरामद कर लिया गया. वही मोबाइल बरामदगी के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर मोबाइल स्वामी शिक्षक प्रवेश वर्मा को सुपुर्द कर दिया गया. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि अमीरपुर हाइ स्कूल के शिक्षक का मोबाइल गुम हो जाने का सनहा दिया गया था.जिस पर संज्ञान लेते पुलिस द्वारा कई तकनीक व आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर गुम हुआ मोबाइल शिक्षक को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है