24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: तालाब में डूबने से किशोर की मौत

वैदा गांव के पास नागा बाबा तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की शाम करीब चार बजे की है.

डुमरांव

. वैदा गांव के पास नागा बाबा तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की शाम करीब चार बजे की है. जब गांव के ही मैनेजर यादव का 17 वर्षीय पुत्र अनिश यादव अपने दोस्तों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में स्नान करने गया था. बताया जा रहा है कि करीब आठ से दस दोस्त साथ में तालाब में नहा रहे थे. लेकिन यह मस्ती कुछ ही देर में मातम में बदल गयी, जब अचानक अनिश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.

दोस्तों ने पहले तो उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई में जाने के कारण वह उनकी पकड़ से बाहर हो गया. घबराए दोस्त तालाब से बाहर निकलकर चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे. तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों की एक टीम ने तालाब से कुछ ही देर में अनिश को पानी से बाहर निकाल लिया गया. शरीर को बाहर निकालते ही लोग उसे लेकर पास के चौगाईं सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोग बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर विलाप करने लगे. उनका दर्द देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गयीं. घटना की खबर पूरे गांव में फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब और अस्पताल परिसर में जुट गए. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों के अनुसार अनिश एक होनहार और आज्ञाकारी बालक था. उसकी असमय मौत ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़ अनिश की मौत से उसके माता-पिता और परिजन सदमे में हैं. मां बेसुध हो गयी है, वहीं पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन इस गहरे सदमे से उबरना आसान नहीं है. पुलिस ने की पुष्टि, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए : मामले की जानकारी मिलते ही मुरार थाना अध्यक्ष अमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel