नावानगर. सोनवर्षा थाना क्षेत्र केे चनवथ गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर चनवथ गांव निवासी संजय सिंह का 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ कल्लू है. मृतक कुछ काम से बधार में जा रहा था की बिजली के करंट की चपेट में आ गया. आनन फानन में किशोर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसकी पुष्टि करते सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि चनवथ गांव में करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त सूचना पर उक्त गांव पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बक्सर भेज दिया गया. वही किशोर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है