28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ठनका गिरने से किशोर की मौत

प्रखंड अंतर्गत जलीलपुर पंचायत के पश्चिम डेरा निवासी रामशंकर यादव के 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी.

चौसा . प्रखंड अंतर्गत जलीलपुर पंचायत के पश्चिम डेरा निवासी रामशंकर यादव के 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा गया, जबकि पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि आकाश रविवार की देर दोपहर गांव के बधार में भैंस चराने गया था. इसी दौरान मौसम अचानक बिगड़ गया और बारिश के साथ तेज गर्जना होने लगी. तभी एक जोरदार आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर आकाश गंभीर रूप से झुलस गया. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण पहुंचे व किशोर को उठा चौसा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना प्रभारी अंचल पदाधिकारी व पुलिस को दी गई. सीओ ने तत्काल राजस्व कर्मचारी को भेजा. पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को ले बक्सर ले गई. ग्रामीणों ने बताया कि रामशंकर यादव की दो पुत्रियां हैं और आकाश ही उनका इकलौता पुत्र था. उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के लोग भी इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध हैं और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. प्रभारी सी ओ उद्धव मिश्रा ने बताया कि जलीलपुर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक किशोर की मौत की सुचना है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा के तहत निर्धारित मुआवजा की राशि परिजनों को दिलाने का पहल किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel