ब्रह्मपुर
. थाना क्षेत्र के कांट गांव में निर्माणधीन जेके सीमेंट फैक्ट्री में जा रहे बस की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घायल की पहचान कांट गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र आठ वर्षीय मुकेश कुमार बताया जाता है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस समेत जेके सीमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. बताया जाता है कि घायल किशोर सड़क किनारे तड़प रहा था. तभी धान का बिचड़ा डालने जा रहे गांव के एक किसान की उस पर नजर पड़ी. जिसे तत्परता से लेते हुए किसान ने घायल किशोर को उठाकर उसके घर ले गये. इसके बाद जख्मी किशोर के परिजनों ने उसे लेकर सरकारी अस्पताल रघुनाथपुर ले गए, जहां उसका इलाज कराया गया. इधर इसकी सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया. करीब दो घंटे बाद अधिकारी पहुंचे व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते दिखे. इसी बीच ब्रह्मपुर थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारी से घायल किशोर को बेहतर इलाज के लिए वार्तालाप कर आरा भिजवाया तब जाकर ग्रामीण हटे. कहते हैं कंपनी के अधिकारीऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है कि कंपनी के बस द्वारा किशोर घायल हुआ है. फिर भी घायल किशोर को बेहतर इलाज के लिए आरा भेजा गया. इलाज में जितना भी खर्च आएगा कंपनी वहन करेगी. पिंटू मिश्रा बिहार स्टेट हेड जेके सीमेंट फैक्ट्रीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है