बक्सर.
बरसाती मौसम के दस्तक के साथ ही सर्पदंश की घटना शुरू हो गई है. जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना के साहोपरा गांव में रविवार की सुबह सर्पदंश की घटना घटी. घर में सो रहे एक 17 वर्षीय किशोर को कोबरा ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक राजा पांडेय उसी गांव के अनिल पांडेय का पुत्र है. मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि राजा पांडेय अपने घर में सोये थे. उसी बीच जहरीला कोबरा ने उसे काट लिया. दर्द होने पर वह जग गया और कराहने लगा. सर्पदंश के निशान देख परिजन उसे अस्पताल के बजाय झाड़-फूंक कराने में व्यस्त हो. इसके लिए वे ओझा-तांत्रिक के पास ले जाकर तंत्र-मंत्र व देसी उपचार कराने लगे. इस प्रक्रिया में तकरीबन तीन घंटे गुजर गए, लेकिन पीड़ित की तबियत सुधरने के बजाय बिगड़ती गई. इसके बाद थक हार कर आखिर में राजा को वे अस्पताल लेकर गए. लेकिन उसकी मौत ही हो गई, लिहाजा चिकित्सकों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया. उधर राजा को काटने के बाद कोबरा घर के पास झाड़ी में छिप गया था. जिसे स्नेक सेवर हरिओम ने रेस्क्यू करने के बाद दूसरे जगह ले जाकर छोड़ दिया.उन्होंने कहा कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक के बदले पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए. क्योंकि ससमय उपचार होने से जान बचने की ज्यादा संभावना रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है