राजपुर
. थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के बधार में कर्मनाशा नदी में भैंस धोने के समय एक 17 वर्षीय किशोर छोटू राम पानी की तेज धार में बह गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डिहरी गांव के बधार में कर्मनाशा नदी किनारे तेतरिया घाट के पास इन दिनों पशुओं को चराने के लिए पशुपालक पहुंच रहे हैं. इसी दौरान रामआशीष राम का पुत्र छोटू राम भी अपनी भैंस को चराने के लिए इस घाट किनारे पहुंच गया.तभी भैंस नदी किनारे पानी में चली गयी. जिस भैंस को धोने के लिए जैसे ही नदी किनारे पहुंचा.अचानक तेज धार से मिट्टी का कटाव होने से वह पानी में चला गया. आसपास भैंस चरा रहे लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसकी आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भींड़ जुट गयी. नदी में तैरने वाले कुछ लोग आसपास इसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं.अब तक कहीं पता नहीं चला है.नदी किनारे पहुंची जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी तलाश में लगी हुई है. जिसकी सूचना एनडीआरएफ टीम को भी दी गई है.लगभग डेढ़ घंटे बाद भी अभी तक किशोर को बरामद नहीं किया गया है. नदी किनारे ग्रामीणों की भींड़ जुटी हुई है.घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय मुखिया शमीम अंसारी ने भी प्रशासन से बचाव कार्य के लिए गुहार लगाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है