बक्सर कोर्ट.
राजपुर थाना कांड संख्या 180/25 में नामजद अभियुक्त वीरेंद्र सिंह एवं संदीप कुमार ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया. बताते चले कि कुछ दिन पूर्व आपसी विवाद में जिले के राजपुर थाना का अहियापुर गांव का नाम सुर्खियों में आ गया था. जब ताबड़तोड़ फायरिंग कर कई लोगों को गोली से जख्मी किया गया था. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. विगत गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अहियापुर का दौरा किया था. प्रशासन ने घटना को चुनौती मानते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई घरों को बुलडोजर द्वारा लगभग खंडहर बना दिया. पुलिसिया कार्रवाई का नतीजा देखने को मिल रहा है जहां 11 आरोपी अब तक जेल के सलाखों के पीछे भेजे गए हैं वहीं आठ अभी भी फरार चल रहे हैं .शुक्रवार को रिश्ते में अभियुक्त पिता पुत्र वीरेंद्र सिंह एवं संदीप कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर किया. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ भी कुर्की जप्ती की कार्रवाई के लिए इश्तहार चस्पाया गया था . शुक्रवार को अभियुक्तगण सरेंडर करने के इतनी जल्दी बाजी में थे कि समर्पण आवेदन को टाइप करने की भी जरूरत नहीं समझी तथा अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाथों से लिखकर न्यायालय खुलने के साथ ही सरेंडर कर दिया ताकि उनके घर बुलडोजर के फौलादी पंजे से बच जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है